उत्तराखंड

उत्तराखंड : खनन कारोबारी पर फायरिंग मामले में मास्टरमाइंड और शूटर समेत पांच गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

उत्तराखंड। खनन कारोबारी पर फायरिंग करने के मास्टरमाइंड और शूटर समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में शामिल बाइक और तमंचा भी बरामद किया है। मामले में पुलिस एक शूटर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो शूटर अभी भी फरार हैं। खनन के वर्चस्व को लेकर खनन कारोबारियों को डराने के लिए यह हमला कराया गया था। शूटरों को खनन में हिस्सेदारी का लालच देकर अपने साथ शामिल किया था।

बता दें कि रुड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी गुलाम और उसका भाई खनन करोबारी हैं। लंढौरा क्षेत्र में प्रशासन से अनुमति लेकर दोनों भाई खनन का कारोबार कर रहे हैं। 20 अक्तूबर की शाम को नगला इमरती बाईपास के निकट बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने गुलाम पर फायरिंग कर दी थी। गुलाम और उसका भाई तो बाल बाल बच गया था, लेकिन हमले में एक राहगीर घायल हो गया था। बदमाशों ने थार कार को भी गोलियाें से छलनी कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

प्रभारी निरीक्षक ने इस मामले में सुधीर को गिरफ्तार किया था। जिसने बताया कि वह और मुर्सलीन, हसनुज्जमा और आरिफ खनन कारोबारी हैं।

सुधीर ने बताया था कि उसके साथियों ने बताया था कि गुलाम की वजह से उनका काम ठप हो गया है। यदि वह इन्हें डराकर यहां से भगा देते हैं तो फिर खनन का सारा काम उनका हो जाएगा। जिसके बाद सुधीर ने प्रीतम को इसके लिए तैयार किया। साथ ही कल्लू को बताया कि खनन में उसकी हिस्सेदारी की जाएगी। जिसके बाद कल्लू ने अपने साथी नितिश और दो अन्य शूटर तैयार किए। इसके बाद इन्होंने खनन कारोबारी को डराने के लिए उस पर फायरिंग की थी।

सुधीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने शूटर प्रीतम, आरिफ और मुर्सलीन को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभी दो शूटर और फरार हैं। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

error: Content is protected !!