उत्तराखंड

हल्द्वानी : अवैध हथियार बेचने आये दो सौदागर दबोचे

हल्द्वानी। अवैध हथियार बेचने आए दो सौदागरौ को पुलिस टीम ने चौकिंग के दौरान अवैध हथियारों व कारतूस के साथ दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मुखानी विजय सिंह मेहता, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं उनि. मनोज सिंह अधिकारी द्वारा संयुक्त चौकिंग अभियान में बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास कार को रोककर उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अनिल व सर्वेश बताया।

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अनिल के पास से 12 बोर का एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस तथा सर्वेश के पास से 12 बोर की एक देसी बंदूक व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। कड़ी पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। जनपद उधमसिंह नगर एवं उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल जनपद में बेचते हैं। उक्त मामले में कुछ अभियुक्तों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।

पुलिस ने बरामद हथियार कब्जे में लेकर कार को सीज कर दिया। साथ ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में उनि मनोज अधिकारी प्रभारी चौकी लामाचौड़, उनि संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, हेका. उमेश जोशी, ललित श्रीवास्तव, का. चन्दन सिंह नेगी, संतोष बिष्ट व रि.का. किशन सिंह राणा शामिल थे।

error: Content is protected !!