उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : छत से गिरकर श्रमिक की मौत

रुद्रपुर। छत पर टहलने के दौरान एक व्यक्ति अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार आजाद नगर शमशान घाट रोड़ निवासी ओम प्रकाश रात्रि खाना खाने के बाद छत पर टहल रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बीते दिनों किसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने ओमप्रकाश को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया था जिसका वह उपचार करा रहा था। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है।

error: Content is protected !!