सड़क किनारे कार खड़ी करने पर कार स्वामी से मारपीट का आरोप
किच्छा। कार खड़ी करने पर हुए विवाद में आरोपियों ने कार स्वामी के मारपीट व कार क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। पीड़ित कार स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तरुण मदान निवासी किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते सोमवार रात्रि लगभग नौ बजे वह अपनी कार से घर आया था। घर के सामने कई गाड़ी खड़ी होने के कारण उसने अपनी कार थोड़ी आगे रोड किनारे लगा दी। तभी बगल की गली में रहने वाला व्यक्ति शराब के नशे में आया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौच करने लगा।
आरोप है कि तरूण के विरोध करने पर आरोपी ने अपने परिवार वालों को मौके पर बुला लिया। सभी लोग मारपीट पर आमाद हो गये और तरुण की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कराया। तरुण ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
