रुद्रपुर : पुलिस कर्मी को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज
रुद्रपुर। ई-रिक्शा चालक पर यातायात पुलिस कर्मी को सबक सिखाने की बात कहकर धमकी देने का आरोप है। पीड़ित कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यातायात पुलिस में क्रेन ऑपरेटर के पद पर तैनात कांस्टेबल योगेश चन्द्र ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों वह डीडी चौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इस दौरान महाराजा पैलेस के पास कुछ ई-रिक्शा चालक यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे थे।
आरोप था कि उनको टोकने पर एक चालक संजू उनसे अभद्रता करने लगा। इस बीच मौके पर अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और उन्होंने चालक को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इसके बाद वह सरेआम गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। 27 सितंबर को वह किच्छा बाईपास पर ड्यूटी कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच चालक संजू ने फिर उन्हें धमकी देकर पूर्व में भी पुलिस कर्मियों को सबक सिखाए जाने की बात की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।