रुद्रपुर: मामूली विवाद में फाड़ डाला सिर, काट डाली अंगुलियां
रुद्रपुर। बेटे के साथ गाली गलौज किए जाने का विरोध करना एक पिता पर भारी पड़ गया। आवेश में आए पड़ोसी युवक ने पहले सिर फाड़ दिया और गुस्सा शांत नहीं हुआ तो धारदार हथियार से उसकी दो उंगली भी काट दी। चीख पुकार सुनकर जब लोग एकत्रित हुए तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार निवासी कमलेश ने बताया कि वह मोहल्ले में किराए के मकान में परिवार के साथ रहती है। 23 सितंबर की रात्रि आठ बजे पड़ोसी अमित नाम का युवक उसके बेटे को गालियां दे रहा था। उसी वक्त पिता दीपक ने इसका विरोध किया। जिससे बौखलाकर आरोपी युवक ने लोहे की सरिया से पति का सिर फाड़ दिया और जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। जिससे पति की दोनों हाथों की अंगुलियां कटकर अलग हो गई।
चीख पुकार सुनकर जब लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।