उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी चोरी

उधमसिंह नगर के काशीपुर शहर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद चोर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गिरीताल पॉश इलाके में एक मकान पर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने कुंडी चटकाते हुए 80 हजार रूपयों की नगदी तथा चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर गिरीताल रोड हैवेल्स शोरूम के सामने निवासी राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 27 फरवरी 2024 को जब उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था, इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे का सामान अस्त-व्यस्त करते हुए अलमारी में रखी 80 हजार रूपयों की नगदी तथा चांदी के सिक्कों को समेट लिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने सूचना के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया।

error: Content is protected !!