उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : अनियंत्रित ट्रक डिवाईडर पर चढ़ा, चालक गंभीर

रुद्रपुर। काशीपुर बाईपास रोड़ पर तेज गति से जाता ट्रक अनियंत्रित होकर बालाजी द्वार के पास सोड़ के मध्य डिवाईउर पर जा चढ़ा। इस दुर्घटना में ट्रक चालकम गंभीर रूप सेघायल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया और ट्रक क्रेन की मदद से डिवाईडर से हटाकर अपने कब्जे में लिया।

जानकारी के अनुसार गत रात्रि ट्रक का चालक काशीपुर से सरिया आदि सामान लेकर हल्द्वानी कीे ओर जा रहा था। काशीपुर मार्ग पर वह ट्रक को इन्द्रा चौक से न ले जाकर जल्दी पहुंचने चक्कर में काशीपुर बाईपास रोड़ से निकलने लगा। जछीबाजी में वह ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर बालाजी द्वार के पास डिवाईडर पर जा चढ़ा।

इस दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को गंभीर चोटें आ गईं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया और ट्रक क्रेन की मदद से डिवाईडर से हटाकर अपने कब्जे में लिया।

error: Content is protected !!