उधमसिंह नगर : व्यापारी ने शहर के मुख्य बाजार में युवती को पीटा, वीडियो वायरल
उधमसिंह नगर के किच्छा के मुख्य बाजार में तीन महिलाओं द्वारा एक युवती की पिटाई करने का वीडियो नगर में जमकर वायरल हो रहा है। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच पहुंचे तमाम लोगों ने आक्रोशित महिलाओं से युवती को बचाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि युवती दिमागी रूप से कमजोर है।
कोतवाली में पहुंचे दूसरे पक्ष ने बताया कि लड़की द्वारा आए दिन उनकी दुकान पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया जाता है, जिसके चलते ग्राहक दुकान छोड़कर चले जाते हैं। बताया कि दूसरे पक्ष ने पूर्व में भी आरोपी युवती के खिलाफ कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी।
जिसके बाद युवती के परिजनों ने माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने का भरोसा दिलाया था। व्यापारी ने बताया कि मामला निपटने के बावजूद लड़की उनकी दुकान पर पहुंची और दुकान में तोड़फोड़ कर हजारों रुपए का नुकसान कर दिया। विरोध करने पर लड़की ने मारपीट शुरू कर दी। युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री दिमागी रूप से कमजोर है तथा उसका उपचार चल रहा है।