रुद्रपुर : फैक्टरी में नौकरी करने गई युवती लापता
रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करने गई शांतिपुरी की एक युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती के पिता ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर युवती को खोजने की गुहार लगाई है।
तहरीर में व्यक्ति ने कहा कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री सिडकुल की फैक्टरी में पांच वर्ष से कार्यरत है। बुधवार सुबह उसकी पुत्री फैक्टरी के लिए घर से निकली थी। कहा कि उन्होंने उसे उसके सहकर्मी के घर तक छोड़ा था। बुधवार देर रात तक उसकी पुत्री घर नहीं लौटी। उन्होंने पुलिस से बेटी को खोजने की मांग की है।