उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दुकानदारों को ग्राहक बन शातिर ने लगाया हजारों का चूना

रुद्रपुर। एक शातिर युवक ने ग्राहक बनकर चार दुकानदारों से सामान खरीद लिया और ऑन लाइन भुगतान कर दिया। लेकिन दुकानदारों के खाते में वह रकम नहीं आई। दुकानदारों ने अब पुलिस के समक्ष गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार नगर के मनदीप, अनिल, राजीव कुमार और प्रवीन कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को उनकी फर्म पर एक अज्ञात व्यक्ति सामान लेने आया और समान का भुगतान फर्जी एप के द्वारा कर उन्हें भुगतान का विवरण दिखाया। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि उक्त व्यक्ति के द्वारा भुगतान कर दिया गया।

अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण अपना बैंक डिटेल चेक नहीं कर पाये। बाद में उन्होंने अपनी बैंक की डिटेल चेक किया तो पता चला कि उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भुगतान की गई रकम खाते में नही आयी है। जिसके बाद उन्होंने अपनी-अपनी सीसीटीवी कैमरा चौक किया गया तो देखा एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग समय पर सामान को क्रय कर भुगतान किया गया था।

error: Content is protected !!