उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : सिपाही को एसएसपी ने किया निलंबित, जांच के दिए आदेश

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में दिनेशपुर थाने में तैनात सिपाही गोविन्द आर्य को निलंबित कर दिया है। उन्होंने सिपाही के खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच के आदेश दिए है। सिपाही की पत्नी ने एसएसपी से शिकायत की थी। इस मामले को देखते हुए एसएसपी ने विभागीय जांच का आदेश भी दिया है।

एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि अगर पद पर रहते हुए किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी और महिला के साथ किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!