उधमसिंह नगर : मंगलवार एवं बुधवार का सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, दो दिन रहेंगे स्कूल बंद।
उधमसिंह नगर। शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अहम निर्णय लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून (आईएमडी) द्वारा 29 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 31 दिसंबर 2025 तक जनपद उधम सिंह नगर में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना जताई गई है। साथ ही शीतलहर की स्थिति भी बनी रहने की चेतावनी दी गई है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार 30 दिसंबर 2025 और 31 दिसंबर 2025 (मंगलवार एवं बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश रहेगा। इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी इन दोनों दिनों में बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय शीतलहर और घने कोहरे के कारण विद्यार्थियों के जीवन और स्वास्थ्य पर मंडरा रहे संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सुबह के समय दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, वहीं अत्यधिक ठंड से बच्चों के बीमार पड़ने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में बच्चों को विद्यालय आने-जाने से होने वाले जोखिम से बचाने के उद्देश्य से यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
प्रशासन ने सभी संबंधित तहसीलों और विभागों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और मौसम की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन के निर्देशों का सहयोग करें।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जनपद में नागरिकों, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
