उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: सिडकुल की फार्मा कंपनी के श्रमिकों ने काटा हंगामा

रुद्रपुर। सिडकुल की एक फार्मा कंपनी के भड़के श्रमिकों ने कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया और एएलसी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

बुधवार को सिडकुल सेक्टर पांच स्थित एक फार्मा कंपनी के श्रमिक कंपनी गेट पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने नारेबाजी कर अपना रोष जताया। उनका कहना था कि प्रदेश की धामी सरकार ने श्रमिकों का वेतनमान बढ़ाने का शासनादेश जारी किया था। बावजूद अभी तक श्रमिकों को आठ घंटे का 8700 रुपये वेतनमान दिया जा रहा है, जबकि शासनादेश में 15000 रुपये वेतन निर्धारित किया है।

उन्होंने शासन-प्रशासन व कंपनी प्रबंधन से शासनादेश के अनुसार मानदेय बढ़ाने, बढ़ा हुआ वेतन दिखाकर पीएफ काटने का गोलमाल बंद करने, प्रतिमाह ड्यूटी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो श्रमिक आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मनीष कुमार, ममता रानी, सुजीत सिंह, संजय कुमार, राजवीर सिंह, श्याम सिंह, अंकित कुमार, सोनू कुमार, गौरव सिंह्र, नेहा रानी, कल्पना सिंह्र, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!