काशीपुर : पुरानी रंजिश के चलते दिव्यांग के साथ मारपीट का प्रयास
काशीपुर। पुरानी रंजिश के चलते दिव्यांग के साथ मारपीट के प्रयास का मामला सामने आया है। बुधवार को पीड़ित ने आईटीआई थाना में तहरीर दी है।
श्यामपुरम कॉलोनी निवासी चंद्रप्रकाश ने बताया कि वह दीक्षा कॉलोनी में अपने बहन के घर सुबह 10 बजे गया था। आरोप है कि तभी पड़ोसी वीर उसकी पत्नी व पुत्र के अलावा अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित की बहन ने वीर के भाई के खिलाफ पूर्व में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसलिए वह लोग शिकायत वापस लेने के लिए आए दिन धमकाते थे।
इसी मामले में नाराज पड़ोसियों ने पीड़ित चंद्रप्रकाश के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।