रुद्रपुर: एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने दबोचा अंतर राज्यीय स्मैक तस्कर
रुद्रपुर। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है।
बुधवार को स्मैक बरामद का खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ आरबी चमोला और प्रभारी एएनटीएफ पावन स्वरूप ने बताया कि लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार एएनटीएफ की टीम सुरागरसी में लगी हुई थी। मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि एक युवक बड़ी मात्रा में स्मैक को खपाने की फिराक में है। जिसके आधार पर जब टीम ने ट्रेनिंग सेंटर ब्लॉक रोड पर वाहनों की चेकिंग की तो एक युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा।
जिस पर टीम ने घेराबंदी कर रुद्रपुर निवासी राजेश को दबोच लिया और उसके कब्जे से 111 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचता है। बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 से लाख आंकी गई है। एएनटीएफ ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।