उधमसिंह नगर

किच्छा : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान गयी

किच्छा। बरेली से लालकुआं जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वार्ड में भी की मौत के कारण सन्नाटा छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पास से घर को जा रहा था कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।

रेलवे पुलिस द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तथा युवक को सीएससी केंद्र किच्छा लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिवार वाले सीएससी केंद्र में पहुंच गए। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

error: Content is protected !!