उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : घात लगाकर युवक पर हमला

रुद्रपुर। गत सायं थाना पुलभट्टा क्षेत्र के ग्राम भंगा में घर लौटते युवक पर कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

ग्राम भंगा निवासी शफीक बताया कि उसके पिता ने ग्राम के ही व्यक्ति से जमीन खरीदी थी। गत सायं वह बजरी लेकर जा रहा था इसी दौरान मार्ग में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उस पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई। हमलावर धमकी देते हुए वहां से भाग गये।

error: Content is protected !!