उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से हड़पे लाखों रुपये

रुद्रपुर। बेरोजगार युवकों ने एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवकों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी नेक पाल ने बताया कि वह नौकरी की तैयारी कर रहा है। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे मार्केटिंग में नौकरी दिलाने की बात कही और बताया कि आठ घंटे की ड्यूटी करने पर 18 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। जिसके सुनकर गांव के कुछ युवक भी तैयार हो गए।

आरोप था कि आरोपी युवक ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर सभी बेरोजगारों से 54 हजार के हिसाब से 2.70 लाख का भुगतान करवा लिया और रुद्रपुर ला कर एक कमरे में रहने खाने की व्यवस्था कर दी। बताया कि छह माह तक 18 हजार, छह माह बाद 50 हजार और एक साल बाद एक लाख रुपये सैलरी मिलेगी।

आरोप था कि दो माह काम करने के बाद कोई सैलरी नहीं दी औ र पैसा भी वापिस नहीं किया,जबकि शैक्षिक वास्तविक दस्तावेज भी नहीं लौटाएं। जिस कारण कई भर्तियों में वह प्रतिभाग करने में वंचित रह गए। आरोप था कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई की। जिस पर पीड़ित युवकों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

error: Content is protected !!