उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: चोरों ने जिला अस्पताल में काटा ऑक्सीजन पाइप, ठप हुई व्यवस्था

रुद्रपुुर। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप चोरी कर रहे दो युवकों को पीआडी जवानों ने धर दबोचा और जमकर पीटा। आरोपियों के माफी मांगने पर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

अस्पताल की छत पर दो युवक चढ़ गए। उन्होंने ऑक्सीजन की कॉपर वाली पाइप लाइन को काटकर उसके टुकड़े कर लिए। अस्पताल में तैनात पीआरडी जवानों ने दोनों को धर दबोचा। उनके कब्जे से करीब पांच टुकड़े बरामद भी हुए। जवानों ने दोनों की धुनाई कर दी। दोनों को पीएमएस कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंकज गुरुरानी के पास लाए। इसके बाद दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरुरानी ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल में कई बार चोरी हो चुकी है। बदमाश कर्मचारियों के जूते तक चुरा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि नशेड़ियों के अस्पताल आने की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

error: Content is protected !!