उत्तराखंड : तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, दिल्ली में खरीदा करोड़ों का फ्लैट
उत्तराखंड। हरिद्वार की महिला से 40 लाख रुपये ठगने के आरोपी तांत्रिक को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। तांत्रिक ने यह रकम महिला की घर की परेशानियों का तंत्र-मंत्र से हल निकालने के नाम पर ठगी थी। आरोपी दो साल से फरार था जिस पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तांत्रिक ने देशभर के कई लोगों को ठगा है। ठगी की इस रकम से उसने दिल्ली के रिहायशी इलाके में करोड़ों का फ्लैट भी खरीदा हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में कोतवाली गंगनहर में एक महिला ने तांत्रिक सुलेमान बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि सुलेमान ने महिला को बताया था कि परिवार में जल्द ही किसी की मृत्यु होने वाली है। यदि इस मृत्यु को टालना चाहते हो तो तंत्र मंत्र करना होगा। इसके खर्च के लिए उसने कई बार में महिला से 40 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने तांत्रिक की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुलेमान पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। इस बीच एसटीएफ ने भी उसकी तलाश शुरू की। पता चला कि इन दिनो सुलेमान आजाद अपार्टमेंट, मधु विहार दिल्ली के एक फ्लैट में रह रहा है। एसटीएफ ने फ्लैट में दबिश देकर सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि महिला के पति की मृत्यु कोरोना से हो गई थी। इससे पहले 2021 में उनके देवर की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। महिला काफी परेशान रहने लगी थी। इसके लिए उन्होंने अक्तूबर 2021 में टीवी पर एक विज्ञापन देखा जिसमें सुलेमान बाबा उर्फ अरशद खान का मोबाइल नंबर था। महिला ने इस मोबाइल पर कॉल किया तो सुलेमान ने बात की। सुलेमान ने महिला को बताया था कि अभी ये दो मृत्यु हुई हैं अब जल्द ही और लोगों पर भी मृत्यु का खतरा मंडरा रहा है। तंत्र मंत्र के लिए डर के मारे महिला ने सुलेमान को 40 लाख रुपये दे दिए।
पूछताछ में सुलेमान ने बताया था कि उसने अपने कई नाम रखे हैं। उसे अरसद, इंतजार, भूरा कई नामों से जाना जाता है। इस काम को वह 15 सालों से कर रहा है। उसने स्थानी केबल नेटवर्क के जरिए अपना जाल बिछाया हुआ है। वह घरेलू परेशानियों का पारिवारिक कलह आदि का झाड़-फूंक और मंत्र मंत्र से हल करने का दावा करता है। इसके लिए वह वशीकरण भी करता है। जब लोग उससे संपर्क करते हैं तो वह इसी तरह का भय दिखाता है जिस तरह का रुड़की की महिला को दिखाया था। उसके खिलाफ पांच मामले पहले भी दर्ज हैं। इनमें चार मामले मधु विहार थाने और एक मामला लाजपत नगर दिल्ली में दर्ज हुआ था।