उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दुराचार में नाकाम होने पर झोंका फायर

रुद्रपुर। किच्छा मार्ग स्थित एक मोहल्ले में छत पर कपड़े लेने गई किरायेदार महिला से दुराचार करने में नाकाम होने पर मकान मालिक ने जान से मारने की नियत से महिला पर फायर झोंक दिया। जिसमे महिला की जान बच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पीड़िता का कहना है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी है यहां किराये पर रहती है और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है।

गत रात्रि लगभग 10 बजे छत पर कपडे लेने गयी तो पहले से ही घात लगाकर बैठा मकान मालिक व उसके अन्य 2 साथियों ने जबरन उसे पकड़ लिया और गलत नियत से एकान्त में ले जाने लगे। उसने इसका विरोध किया और धक्का देकर नीचे भागने की कोशिश की तो मकान मालिक ने उससे मारपीट शुरु कर दी और तमंचा निकाल कर उसके सीने पर रख दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा।

जब उसने वहां से भागने की कोशिश की तो मकान मालिक ने अपने तमंचे से फायर झोक दिया। फायर की आवाज सुन घर के लोग छत पर आ गये तब जाकर उसकी जान व इज्जत बच पायी। उसे अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है।

error: Content is protected !!