Zara Hatke: स्वैग में बाइक पर सवारी करता नजर आया भालू, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक भालू स्वैग में मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आ रहा है। बता दें कि ये वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो..
A bear riding in a motorcycle sidecar waving to people.
Just a normal day in Russia… pic.twitter.com/SjHn6J8YyG
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 13, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टिम नाम के 113 किलो के भालू को बाइक की साइडकार में बैठाकर रूस के आर्कान्जेस्क शहर की सड़कों पर घुमाता नजर आ रहा है। रूस में लोग भालुओं के साथ काफी अन्य पालतू जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं।
बाइक पर सवारी करते भालू के इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक करीब 14.2 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं, वहीं वीडियो को 1 लाख 68 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए टिम नामक इस भालू की काफी तारीफ कर रहें हैं।