उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक किलो चरस ले जाते बाईक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस टीम रामपुर रोड प्रीत विहार को जाने वाली रोड के पास मुख्य सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभीे एक मोटरसाईकिल सवार बिना हैलमैट पहने आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस टीम को देखकर वह मोटरसाईकिल को पीछे घुमाने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस पीछा कर उसे मोटर साईकिल सहित पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता शंकर निवासी जिला चम्पावत बताया तथा कहा कि वह सिडकुल में काम करता है। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग से चरस बरामद की गई। जिसका वजन एक किलो दस ग्राम बताया गया।

पुलिस ने बरामद चरस व मोटरसाईकिल को अपने कब्जे में लेकर शंकर को गिरफ्रतार कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी प्रभारी एएनटीएफ साथी पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, कांस्टेबल हरीश गोस्वामी , अमित जोशी व महेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!