उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : तलाकशुदा पति पर उत्पीड़न व जेवर लूटने का आरोप

रूद्रपुर। एक महिला ने अपने तलाकशुदा पति पर उत्पीड़न करने तथा परिजनों के साथ उसके कमरे में आकर जेवरात लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने कहा है कि उसका पति बाबूराम का आपसी विवाद हुआ था जिसमें न्यायालय उधम सिंह नगर द्वारा पति को 23.06.2002 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुतार सम्पन्न विवाह 1955 को धारा-13 बी0 के तहत एतदद्वारा निर्णय एवं आदेश की तिथि से विच्छेदित घोषित कर दिया गया।

न्यायालय के आदेशो की अवहेलना कर पति बाबू राम उसके घर में घुस कर नाजायज तरीके से अत्याचार करता है तथा गला दबाकर जान से मारने की प्रयास में है। महिला का आरोप है कि बाबू के साथ सतीश, दीपक तथा शिवा द्वारा उसकी अलमारी से सोने की झुमकी, मंगल सूत्र, अंगूठी, दो जोडी पायल, एक जोडा सोने के कुन्डल निकाल लिये। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!