उत्तराखंड : मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल
उत्तराखंड। राजधानी देहरादून के प्रेम नगर दूंगा इलाके में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिसे रोकने के लिए पुलिस ने इशारा भी किया परंतु बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
फायरिंग के जवाब में पुलिस की ओर से किए गए फायर में बदमाश घायल हो गया। बदमाश को तत्काल पुलिस ने इलाज के लिए दून अस्पताल भेज दिया। बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल एसएसपी अजय सिंह मौके के लिए रवाना हुए और पूरे हालात का जायजा लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल बदमाश की समस्त जानकारी एकत्रित की जा रही है ।