उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : बंद मकान का ताला तोड़ने के प्रयास में तीन आरोपी दबोचे

उधमसिंह नगर। सितारगंज में नशे की पूर्ति के लिए तीन आरोपियों ने बंद मकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी करने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है।

सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट, एएसआई सुरेंद्र सिंह दानू, अर्जुन सिंह को 112 नंबर पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मकान के ताला तोड़ने के प्रयास की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम अतरौली पुलिया के पास पहुंची। तब तक आरोपी भाग चुके थे। इसके बाद पुलिस ने एसएसबी कैंप के पास फैक्ट्री के खंडहर में छापेमार कारवाई कर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुद की पहचान देवाशीष, अमित और वीरू के रुप में की। चौकी इंचार्ज ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!