उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकला वृद्ध संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप गंगापुर रोड से उत्तर प्रदेश स्थित अपने मूल निवास जाने के लिए निकला एक वृद्ध संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। प्रकाश निवासी कौशल्या इन्केलव गंगापुर रोड़, ट्रांजिट कैम्प का कहना है कि 27 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसके पिता राम लखन घर से यह बोलकर निकले कि वह अपने गांव हरैया, जिला बस्ती उत्तर प्रदेश जा रहे हैं।

उसके बाद रात्रि करीब 9 बजे उसकी पिता से बात हुयी तो उन्होने कहा कि लखनऊ पहुंच गया हूं। उसके बाद से पिता का फोन नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है। जब गांव में अपने परिचित को कॉल करके पूछा कि पिता जी गांव पहुंचे है क्या तो उन्होने बताया कि वो यहां पर नही आये है। उसके बाद उसने अपने पिता की सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली है परंतु पिता का कोई पता नही चल रहा है।

error: Content is protected !!