उत्तराखंडउधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : फंदे पर लटकी मिली 11वीं की छात्रा, तीन पन्नों के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कर रही जांच

उधमसिंह नगर। शक्तिफार्म नगर क्षेत्र निवासी 11वीं की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

नगर पंचायत निवासी छात्रा रविवार शाम बाजार से ट्यूशन पढ़कर घर पहुंची थी। उस दौरान उसकी मां पड़ोस में रजाई सिल रही थी।

थोड़ी देर बाद मां ने घर में पहुंच देखा तो उसकी लड़की टिनशेड के कमरे की बल्ली से साड़ी के फंदे पर लटकी हुई थी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सीओ बीएस चौहान ने कहा कि बरामद सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!