पोलिंग बूथ से गायब मिला मतदान अधिकारी, मुकदमा दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से सक्षम पांच बजे तक मतदान हुआ। इस बीच कोटद्वार में एक मतदान अधिकारी पोलिंग बूथ से गायब मिला। मतदान अधिकारी के खिलाफ मतदाता ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जुनिश कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि अधिकारी बूथ पर न होकर अपने घर पर नशे की हालत मिला।
तहरीर के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 अपर कालावड कोटद्वार के पीठासीन अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी कि मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश बूथ से बाहर गए हैं। मिले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने खुद पोलिंग बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और सुरेश से फेन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
फोन न रिसीव करने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट श्रीधर प्रसाद मतदान अधिकारी प्रथम के आवास पहुंचे। जहां उन्हें मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश मिल गए। तहरीर में मतदान अधिकारी के नशे में होने की बात कही गई है। जिसके बाद मतदान अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 में मुकदमा दर्ज कर दिया है।