रुद्रपुर : किसी और ने डाला युवक का वोट, निराश होकर मतदान केन्द्र से लौटा वापस
रुद्रपुर। शहर के एक मतदान केन्द्र से एक युवक को बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा। अधिकारियों ने युवक को बताया कि उसका वोट पहले से ही डाला जा चुका है। युवक ने अधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की है। रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी निवासी शंकर ने बताया कि वह शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिये मतदान करने नेशनल पब्लिक स्कूल के बूथ संख्या 47 में गया था।
वहां कमरा नम्बर 1 में पहुंचने पर जब उसने अपनी पर्ची मौजूद अधिकारी को दी तो अधिकारी ने बताया कि उनका वोट तो पहले से पड़ चुका है। इस बात को सुनकर उनके होश उड़ गये। शंकर ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारी से शिकायत कर मामले की जानकारी दे दी है।