उधमसिंह नगर

गदरपुर : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

गदरपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर की गई लाखों रुपए की ठगी के बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया था, कोर्ट के आदेशों पर गदरपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया जिसमें गदरपुर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को आरोपी युवक बृजेश पासी पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी अमरपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि राजू ने तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र को बृजेश पासी युवक द्वारा सहकारी समिति दिनेशपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 210000 रुपए की ठगी कर ली थी और एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। तहरीर के बाद गदरपुर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया मामले की जांच के बाद सोमवार को पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक बसंत प्रसाद, कांस्टेबल ललिता प्रसाद, होमगार्ड दीपक शर्मा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!