उत्तराखंड

रुद्रपुर : छह माह से लापता किशोर दिल्ली में बरामद

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप से 6 माह पहले लापता किशोर को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक 18 अक्टूबर 2023 को ट्रांजिट कैंप निवासी राम ने तहरीर सौंप बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र अमित घर से बिना बताए कहीं चला गया है। इस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि विवेचना एसआई प्रदीप पंत को दी गई थी। साथ ही पुलिस, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम का गठन किया गया था। बताया कि इस दौरान किशोर के दिल्ली के करोलबाग में होने की सूचना मिली। किशोर ने दिल्ली में बैंक खाता खोला। जिसमें आधार कार्ड कनेक्ट था।

इस पर साइबर सेल में तैनात महिला एसआई रीता चौहान ने उसे ट्रेस कर लिया और सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद एसआई प्रदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम दिल्ली पहुंची और अमित को नई दिल्ली करौलबाग से बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

error: Content is protected !!