रुद्रपुर : गोलीकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र होली के दिन एक युवक पर की गई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपियों पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी नितिन गंगवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि होली के दिन उस पर कई युवकों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। उसके चोटें आई। हमलावरों पर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप है।
इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि नामजद हमलावरों में तीन आरोपी पहले जेल भेज दिए। उन्होंने बताया कि एक और आरोपी सोनू जूडी गडडा कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा बरामद किया।
पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। बता दें कि फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी।