उत्तराखंड

उधमसिंह नगर : खतरा न हो इसलिए तमंचा लेकर पहुंचा प्रेमिका से मिलने पर गांव वालों को लग गई भनक…

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता साहिब थाना क्षेत्र का निवासी एक युवा प्रेम प्रसंग के चलते बाजपुर पहुंच गया था। अपनी सुरक्षा के लिए उसने अपने पास असलाह भी रखा था जिसकी भनक गांव वालों को लगने पर मामले की सूचना बेरिया दौलत पुलिस चौकी को दी गई।

पुलिस को अवगत कराया गया कि एक युवक पूर्व प्रेमिका के चक्कर में यहां आया हुआ है और उसके पास तमंचा भी है, जो अभी गुरुद्वारा साहिब की ओर से पैदल आ रहा है। वर्तमान में कारसेवा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मामला भी चर्चा में था जिसके चलते पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवक को भागने का मौका दिए बिना ही महोली गुरुद्वारा साहिब के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम प्रगट बताया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं जिसके चलते पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस टीम में बेरिया दौलत चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह मेहता आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!