उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, मशक्कत के बाद नीचे उतारा

उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक युवक करबला मैदान, अल्ली खां के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटे भर की मशक्कत के बाद उसे उतारा जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस के अनुसार बांसफोडान चौकी क्षेत्र के एक मोबाइल टावर पर बुधवार दोपहर में क्षेत्र निवासी युवक चढ़ गया। लोगों ने उसे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने भी काफी प्रयास किया लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ। काफी देर बाद किसी तरह से उसे टावर से उतारा जा सका।

सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि युवक को टावर से सकुशल उतार लिया गया है। बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है और उसके परिजनों को भी उसे अकेला न छोड़ने की हिदायत दी गई है।

error: Content is protected !!