उधमसिंह नगर

गदरपुर : शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

गदरपुर। निजी स्कूल में छात्रा को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने शिक्षिका सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते दिनों गदरपुर के निजी स्कूल में शिक्षिका ने किसी बात को लेकर एक पांच वर्षीय छात्रा को थप्पड़ मार दिया था। छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को अवगत कराया।

परिजन स्कूल प्रबंधन से मिले और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका के भाई ने भी उनको डराया-धमकाया। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई।

चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर अस्मिता ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्कूल प्रबंधन, शिक्षिका और छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी ली और छात्रा का मेडिकल कराए जाने के निर्देश दिए। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।

तहरीर पर पुलिस ने निजी स्कूल की शिक्षिका अंजलि, उसके भाई बृजेश और स्कूल प्रबंधक चरणजीत के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2) एवं 352 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!