उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : नाबालिग बहनों को अपने साथ रख युवक ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर मां को पीटा; आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों को घर पर रखकर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उनकी मां की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

ट्रांजिट कैंप के फुलसुंगा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। वह परिवार के साथ किराये पर रहकर सिडकुल की कंपनी में मजदूरी करती है। आरोप है कि तीनपानी डाम फुलसुंगा निवासी अमन वर्मा दो साल पहले उसकी 16 साल की बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और अपने पास रख लिया।

अब उसकी 15 साल की बेटी को भी अपने घर ले गया है। आरोप है कि अमन उसकी दोनों बेटियों से दुष्कर्म करता था। जब उसने इसका विरोध किया तो अमन ने घर आकर उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की।

नौ मार्च को जब वह काम से लौट रही थी तो सिडकुल धर्मकांटे के पास अमन ने उसे पीटा। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर अमन के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। अमन को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है। बताया कि दोनों बहनों को महिला के सुपुर्द किया गया है।

error: Content is protected !!