उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर से अपहृत 14 वर्षीय नाबालिग सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

उधमसिंह नगर से करीब एक माह पूर्व अपहृत हुई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह जटिल और संवेदनशील मामला पुलिस की तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और अथक प्रयासों से सुलझ सका।

एसएसपी ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल 2025 को केलाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चार विशेष टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस, एसओजी और साइबर सेल की भी सहायता ली गई।

जांच के दौरान पुलिस ने 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 75 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया। पूछताछ और तकनीकी जांच से पता चला कि नाबालिग को रामनगर निवासी युवक भगाकर ले गया है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जताई और प्रदर्शन भी किए, जिससे पुलिस पर शीघ्र कार्रवाई का दबाव बना। इस दौरान साइबर सेल ने युवक और पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे स्नैपचैट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व मेल आईडी के साथ आधार कार्ड नंबरों की गहराई से जांच की।

टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में दबिश दी। अंततः पुलिस को सफलता मिली और गत दिवस आरोपी युवक को नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि यह उपलब्धि पुलिस की जन सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाती है। थानाध्यक्ष केलाखेड़ा अशोक कुमार और उनकी टीम को 10 हजार रुपये, जबकि साइबर टीम को 5 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

इस सराहनीय ऑपरेशन में एसओजी प्रभारी संजय पाठक, उप निरीक्षक संजय बोरा, देवेंद्र सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह परिहार, नरेश सिंह, रीता चौहान, अपर उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल गणेश कुमार, दिनेश धपोला, महेन्द्र सिंह बिष्ट और महिला कांस्टेबल बलजीत कम्बोज शामिल रहे।

error: Content is protected !!