उत्तराखंड

नैनीताल : मकान पर गिरा बोल्डर, परिवार ने भागकर बचाई जान

नैनीताल। भीमताल में तल्लीताल मोटर मार्ग पर ढुंगशिल स्थित गोविंद राम के मकान की छत पर बुधवार की शाम पहाड़ी से एक बोल्डर आ गिरा। बोल्डर को गिरता देख परिजनों ने भागकर जान बचाई। हालांकि मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। समाजसेवी चारु जोशी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

इधर ओखलकांडा के गौनियारों में मंगलवार की रात मूसलाधार बारिश के चलते ग्रामीणों के खेतों में मलबा घुस गया जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। विधायक राम सिंह कैड़ा और समाजसेवी हेमंत गौनिया ने प्रशासन से मलबा हटाने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने को कहा है।

इधर धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि बृहस्पतिवार को टीम गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देगी। एसडीएम ने कहा कि कुछ लोग बादल फटने की बात बोलकर मवेशियों के मरने और अन्य तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गलत खबर फैलने वालों पर आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!