उधमसिंह नगर

एनएच व पुलिस की लापरवाही से रुद्रपुर–किच्छा मार्ग पर स्थित लालपुर क्षेत्र में लगा लंबा जाम, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

उधमसिंह नगर। सोमवार को किच्छा और लालपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएच प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए न तो कोई वैकल्पिक मार्ग तय किया गया और न ही ट्रैफिक को नियंत्रित करने की पर्याप्त व्यवस्था की गई। मरम्मत कार्य के कारण सड़क संकरी हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और कुछ ही देर में लंबा जाम लग गया।

जाम की स्थिति बनने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से नियंत्रित नहीं कर पाई। भारी वाहनों, ट्रकों और निजी वाहनों के फंस जाने से हालात और बिगड़ गए।

स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि सड़क मरम्मत कार्य से पहले यातायात की उचित योजना बनाई जाती और पुलिस द्वारा समय रहते प्रभावी व्यवस्था की जाती, तो जाम की स्थिति से बचा जा सकता था। लोगों ने एनएच प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में सड़क मरम्मत जैसे कार्यों के दौरान वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए और यातायात को सुचारु रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि आम जनता को परेशानी न उठानी पड़े।

error: Content is protected !!