रुद्रपुर : गंदगी पर चालान, नाराज दुकानदार ने दी आत्महत्या की चेतावनी
रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने वेंडिंग जोन में गंदगी पाए जाने पर तीन दुकानों का चालान कर उन्हें बंद कर दिया। इस कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने आरोप लगाया कि व्यापार से जुड़ी समस्याएं उठाने पर निगम ने प्रतिशोधात्मक कदम उठाया है।
एक दुकानदार ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे। दुकानदारों का कहना है कि बीते दिनों व्यापार न चलने को लेकर उन्होंने एकजुट होकर गांधी पार्क से ठेलियों को शिफ्ट करने की मांग की थी। बाद में कुछ दुकानदारों द्वारा मीडिया में व्यापार ठीक चलने की बात कहे जाने पर आपसी विवाद हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि वेंडिंग जोन में कुछ प्रभावशाली लोगों के करीबी होने के कारण कई व्यापारी खुलकर सामने नहीं आते, जबकि जो आवाज उठाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। दुकानदार सूरज कश्यप ने अपनी दुकान रंजिशवश बंद किए जाने और चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो इसके लिए नगर निगम जिम्मेदार होगा।
वहीं, मेयर विकास शर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ दुकानदार लगातार वेंडिंग जोन के अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे और माहौल खराब कर रहे थे। इसी कारण नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।
