उधमसिंह नगर

36 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली किच्छा पुलिस और एसटीएफ कुमाऊँ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात किच्छा क्षेत्र में गिद्धपुरी मार्ग पर फ्लोर मिल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों, सलीम और शेर को गिरफ्तार किया।

तलाशी में सलीम के कब्जे से 1.698 किलोग्राम और शेर मोहम्मद के कब्जे से 1.310 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। कुल बरामदगी 3.008 किलोग्राम अफीम थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों अभियुक्त बरेली जिले के निवासी हैं और सलीम पर पहले भी 40 लाख रुपये की डकैती और गैंगस्टर सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

इस मामले में थाना कोतवाली किच्छा में धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। एसटीएफ कुमाऊँ और कोतवाली किच्छा पुलिस की संयुक्त टीम की त्वरित और कुशल कार्रवाई की एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में लिप्त तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जनता से भी अपील की कि वह इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें ताकि प्रदेश को नशामुक्त बनाया जा सके। बरामद टीवीएस स्टार बाईक भी अभियुक्तों के कब्जे से आया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एम0पी0 सिं, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अपर उप निरीक्षक प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह,गोविंद बिष्ट,सुरेन्द्र सिंह कनवाल,रियाज अख्तर,दुर्गा सिंह पापड़ा, कांस्टेबल मोहित वर्मा, चालक संजय कुमार के अलावा किच्छा कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीपी दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!