उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ठगी के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर में ठगी के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी फरीदाबाद में जमीन खरीद से जुड़े ठगी के मामले को लेकर की गई है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पृथ्वी पाल सिंह के रूप में हुई है। उस पर पहले भी धोखाधड़ी और धमकी देने के कई आरोप लग चुके हैं। हाल ही में ओमेक्स कॉलोनी निवासी व्यवसायी ने पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पृथ्वी पाल सिंह ने उनके बेटों से मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और वाहन से टक्कर मारने की कोशिश भी की। इस मामले की जांच अभी पंतनगर पुलिस कर ही रही थी कि इसी बीच हरियाणा पुलिस की टीम सक्रिय हो गई।

टीम ने सिडकुल चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर फरीदाबाद ले जाया गया।

error: Content is protected !!