उधमसिंह नगर: करोड़ों की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड एवं ₹25,000 के इनामी अपराधी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रोहित सोनी निवासी मध्य प्रदेश) के खिलाफ मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट भी जारी था।
आपको बता दें कि दिनांक 19 मई 2025 को वादी हरबंस लाल निवासी शांति कॉलोनी, रुद्रपुर ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनके एसबीआई किच्छा रोड शाखा के खाते से ₹54,999 की धोखाधड़ी की गई है। इस प्रकरण में कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर संख्या 254/2025 धारा 318(4) BNS में मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने गैंग के कई सदस्यों — मनोज सैनी, अजय सैनी, सत्यपाल, पुष्पेंद्र उर्फ पोरस कुमार, विशुराज, रितिक और शेरु चौहान — को पहले ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, स्कैनर, आधार-पैन कार्ड आदि बरामद किए थे। गिरोह पर संगठित साइबर अपराध करने का आरोप है, जिसके बाद धारा 3(5), 111 BNS भी बढ़ाई गई थी।
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी रोहित सोनी फरार चल रहा था। उस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने उसे 27 अगस्त 2025 को कोर्ट के पास, रुद्रपुर-नैनीताल रोड से शाम 4:50 बजे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गैंग के अधिकांश सदस्य सलाखों के पीछे हैं और शेष फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है।
