रुद्रपुर: चाकू दिखाकर लूट की फिराक में घूम रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार, दो नाजायज चाकू बरामद
रुद्रपुर। शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चल रही पुलिस गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पाम ग्रीन कॉलोनी व धामा इन्क्लेव क्षेत्र में चाकू के दम पर लूटपाट की फिराक में घूमते मिले। पुलिस ने उनके पास से दो नाजायज रमपुरिया चाकू बरामद किए हैं।
उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग पर थे, जिसमें कांस्टेबल रघुनाथ सिंह, मोहन प्रकाश जोशी एवं विजय दरमाल शामिल थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक कॉलोनी में पिछले कई दिनों से घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजय और सुनील निवासीगण थाना रुद्रपुर बताया। तलाशी के दौरान अजय की जेब से एक नुकीला चाकू और सुनील के पास से भी एक रमपुरिया चाकू बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे राह चलते लोगों को चाकू दिखाकर मोबाइल व पैसे लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
