उत्तराखंडउधमसिंह नगर

थार कार से स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, कार सीज

उधम सिंह नगर। थार कार से स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए न केवल नौ हजार रुपये का चालान काटा, बल्कि बिना रजिस्ट्रेशन की कार को भी सीज कर लिया।

गदरपुर। गूलरभोज में मंगलवार शाम एक युवक अपनी थार कार से दोस्तों के साथ बौर जलाशय घुमने आया था। मौज-मस्ती के दौरान युवक ने जलाशय के झाले के सामने डाउनस्ट्रीम स्लोप पर खतरनाक तरीके से कार से स्टंट करने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और युवक को कार समेत पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नकुल बताया। जांच में सामने आया कि जिस कार से युवक स्टंट कर रहा था, वह अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नौ हजार रुपये का चालान किया गया और कार को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जलाशयों और सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट जैसी खतरनाक गतिविधियों से परहेज करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!