उधमसिंह नगर

महिला को टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

उधम सिंह नगर। महिला को टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खटीमा निवासी सुधीर कुमार ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह 30 अप्रैल की रात्रि नौ बजे अपनी पत्नी एवं पोता के साथ टहल रहे थे। गुरूद्वारा रोड की ओर से तेज रफ्तार की कार के चालक मोमी ने ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!