उधमसिंह नगर

दिनेशपुर थाना में महिला हेल्प डेस्क भवन का उद्घाटन

थाना दिनेशपुर में बने महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित भवन का रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन किया।

इस अवसर पर एसएसपी मिश्रा ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह डेस्क महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

उद्घाटन समारोह में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, थाना दिनेशपुर प्रभारी नंदन सिंह रावत समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!