उधमसिंह नगर

किच्छा : अस्पताल के पास शव मिलने से सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुराना अस्पताल के पास एक अज्ञात शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पहचान करने का प्रयास किया किंतु अज्ञात मृतक की पहचान नहीं हो पाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि पुलिस को अस्पताल के पास एक व्यक्ति के पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को उठाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाई जहां पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

error: Content is protected !!